Tuesday 3 July 2018

ब्लॉग्गिंग में ध्यान रखने योग्य बाते







दोस्तों आज के हिंदी विचार ब्लॉग में हम ब्लॉग्गिंग में ध्यान रखने योग्य बातों के बारे जानेगे जिसके द्वारा हम एक सफल ब्लॉगर बन सकते तो दोस्तों आप तैयार हो न मेरे साथ उन बातों को जानने के लिए जिनको हम ब्लॉग्गिंग करते समय  ध्यान रखेंगे |

दोस्तों हम सब को पता है की आज के बलदते समय में एक सफल ब्लोग्गर बनना कितना कठिन और चुनौतीपूर्ण हो गया है! लेकिन आप कुछ स्मार्ट वर्क करके अपनी ब्लॉग्गिंग जर्नी को और भी अच्छी और आसान बना सकते हो! 


दोस्तों  यदि आप वाकई में ब्लॉग्गिंग की दुनियां में आकर एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते है तो इन बातों का ध्यान अवश्य रखे जो की इस प्रकार है |
read more-  दूसरों का अहसान हमेशा याद रखे




१ ब्लॉग्गिंग करने की वजह होनी चाहिए | 

जी हाँ दोस्तों यदि आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो सबसे पहले आप अपने आप से एक सवाल जरूर पूछिए की आप ब्लॉग्गिंग क्यों करना चाहते है।

यदि दोस्तों आप में कोई सा भी जूनून है कुछ करने का तो बेशक आप जरूर करे और उसके साथ  में आप कोई भी टॉपिक ले जिस के बारे में आप अच्छे से लिख सखे| 
ब्लॉग्गिंग आपका पैशन के साथ एक प्रकार से सपना भी  होना चाहिए | 
जब आपके पास कुछ करने का पैशन होगा दुनियां को कुछ कर दिखाने की इच्छा होगी  तब आप ब्लॉग्गिंग में किसी को भी अच्छे से जानकारी दे पाएंगे!

दोस्तों कभी भी ऐसा सोच कर ब्लॉग्गिंग की शुरुआत न करे की हम ब्लॉग से लाखों पैसे कमाएंगे  इसकी जगह बस अपने काम पर ध्यान देना है और ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के बारे में तो आप भूल ही जाए तो बेहतर रहेगा!

२ जितना हो सके ब्लॉग्गिंग में समय दे.

दोस्तों आप सभी को पता है की हमारा समय कितना कीमती है , हाँ लेकिन जिनके पास कोई काम ही नहीं है उनके लिए समय का कोई मोल नहीं होता है इसलिए हम तो ब्लॉग्गिंग का काम कर रहे इसलिए हमारा समय बहुत कीमती है!

आप जितना हो सके अपने ब्लॉग्गिंग पर ध्यान दे और अच्छी जानकारी से अपने विजिटर और ऑडिएंस की मदद करे!

मे आप से यह नहीं कह रहा हूँ की आप पूरा समय यानि दिन और रात ब्लॉग्गिंग में लगा दो हाँ यदि आपके पास ब्लॉग्गिंग के अलावा कोई भी काम नहीं है तो जरूर आप ब्लॉग्गिंग में अपना पूरा समय दे और कड़ी महन्त के साथ अपने ब्लॉग को एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाये!




3- अपने अंदर की काबिलियत को जाने

ब्‍लॉग बनानें से पूर्व अपनी रूचि तलाशें। अापके अन्‍दर कौन सी ऐसी चीज है जिसमें अाप माहिर हो और उस बारें में आप दुनिया को ज्‍यादा से ज्‍यादा बता सकते हो। जब आप को आपकी रूचि पता चल जाये तो उसी विषय पर ब्‍लॉग बनाऐं।

मान लीजिये आपको  मोबाइल जगत के बारें में ज्‍यादा रूचि है। कौन से फोन कब लॉन्‍च हो रहा है कोन से फोन में क्‍या क्‍या फीचर हैं। कौन से फोन की कीमत कितनी हैं तो अाप मोबाइल से जुड हुआ ब्‍लॉग बना सकते हो। यदि अाप किसी बैंक बगैरह में काम करते हो तो बैंकिग विषय पर ब्‍लॉग बना सकते हो।

यदि क्रिकेट में रूचि है तो क्रिकेट से सम्‍बन्धित ब्‍लॉग बना सकते हो। यदि अापने अपनी रूचि के विपरीत ब्‍लॉग बनाया तो आप उस ब्‍लॉग पर पर्याप्‍त सामग्री इकटठी नही कर पाऐंगे अौर कुछ दिनों पश्‍चात सफलता न मिलने पर ऊब जाऐंगे और हो सकता है कि आप ब्‍लॉगिंग करना ही छोड दें। कुछ लोग आते हैैं और एक ऐसे विषय पर ब्‍लॉग बना लेते हैैं जिस के बारें में उन्‍हे खास जानकारी नही होती।

शुरूआत मेें तो वे लोग दूसरे ब्‍लॉग से पढकर या फिर कॉपी करके,शब्‍दों मेें हेर फेर करके किसी खास विषय पर ब्‍लॉग बना लेते हैं लेकिन जल्‍दी ही वो ब्‍लॉगिंग छोड भी देते हैं। इसलिये ऐसे विषय पर ही ब्‍लॉग बनाऐं जिस विषय मेें आप माहिर हों।

3. ब्लॉग लिखने की भाषा चुने! 

 ब्‍लॉग बनानें से पूर्व भाषा का चयन अवश्‍य कर लें। क्‍योंकि भाषा आपके ब्‍लॉग का आधार होती है। सारा दारोमदार इसी पर टिका होता है। भाषा का  चयन करते समय इस बात का ध्‍यान रखें कि वो भाषा आपको अच्‍छे तरीके आती हो और गूगल एडसेंस को सपोर्ट करती हो।

अगर आप अपनी बात को पाठक के सामनें साफ सुथरी व समझनें योग्‍य भाषा मेें समझाऐंगे तो पाठक आपके ब्‍लॉग से हटकर कहीं नही जाऐगा। इसलिये भाषा पर ध्‍यान देना भी बहुत आवश्‍यक है।
अगर आप हिन्‍दी मेें लिखते हो तो शुध्‍द हिन्‍दी की बजाय प्रचलित या आम बोलचाल बाली हिन्‍दी का चयन करें।





5- ब्लॉगर या वर्डप्रेस या अन्य प्लेटफार्म का चुनाव करे 

प्‍लेटफार्म भी एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है ब्‍लॉगिंग में। ब्‍लॉगिंग श्‍ाुरू करनें से पूर्व अपने लिये एक ऐसा प्‍लेटफार्म चुन सकते हो जिसमें आपके लिये आसानी हो। अगर आप बिना पैसे लगाऐ ब्‍लॉग श्‍ाुरू करना चाहते हो तो ब्‍लॉगर को चुन सकते हो।

यदि अाप थाेडा सा इन्‍वेस्‍ट करनें के लिये तैयार हो तो आप खुद की डोमेन होस्टिंग खरीद कर भी अपना ब्‍लॉग शुरू कर सकते हो या फिर वर्डपेस पर भी अपना ब्‍लॉग बना सकते हो।प्‍लेटफार्म भी ब्‍लॉग की कामयाबी मेें एक अहम भूमिका रखता हैै।

कई नऐ ब्‍लॉगर जोश में वर्डप्रेस या किसी अन्‍य होस्टिंग पर पैसे खर्च करके ब्‍लॉग बना लेेते हैं लेकिन बाद मेें जब वो इसका  खर्चा नही उठा पाते तो ब्लॉगिंग ही छोड जाते हैं। इसलिये अपनी जेब देखकर ही प्‍लेटफार्म का चयन करें।

कई मायनों में वर्डप्रेस या अन्‍य होस्टिंंग पर ब्‍लॉगिंग फायदेमन्‍द तो रहती है लेकिन अगर आप नऐ ब्‍लॉगर हैं तो आप गूगल की ब्‍लॉगर सर्विस का ही इस्‍तेमाल करें तो ज्‍यादा बेहतर है।

5. अपने ब्लॉग का आकर्षक कलर और डिज़ाइन करे 

अगर कोई भी पाठक अापके ब्‍लाॅग पर अाता है और उसे आपके ब्‍लॉग का डिजाइन पसंन्‍द नही आया या अापके ब्‍लॉग पर प्रयुक्‍त किये गये रंग से कोई समस्‍या है तो वो दोबारा अापको ब्‍लॉग पर नही आयेगा।

ब्‍लॉग का डिजाइन ऐसा होना चाहिये जो कम्‍प्‍यूटर और मोबाइल सब पे परफेक्‍ट दिखे। और कलर भी ऑखों को चुभे नहीं। आपके ब्‍लॉग का डिजायन ज्‍यादा हैवी नही होना चाहिये नही तो आपका ब्‍लॉग लोड होने में देर लगाऐगा और पाठक आपके ब्‍लॉग को लोड होने से पहले ही वापस चले जाऐंगें।

आप चाहो तो खुद भी इसे डिजाइन कर सकते हो या किसी डिजाइनर से भी डिजायन करवा सकते हो। आपको एक उदाहरण देता हूॅ अगर आप मार्केट मेें जाते हो और आपको कुछ नया व अच्‍छा चाहिये तो आप बडे शोरूम में ही जाओगे फिर चाहे वहाॅ आपको नया बताकर पुराना माल ही क्‍यों न बेच दिया जाऐ।

वहीं अगर एक छोटी सी दुकान मेें नया ब ब्राण्‍डेड माल मिलेगा तो भी आप उसके ब्राण्‍ड होने पर श्‍ाक करोगे। ऐसा ही ब्‍लॉगिंग में होता है अगर आपका ब्‍लॉग अच्‍छे से डिजायन नही किया गया है तो पाठक आपके ब्‍लॉग पर दोबारा नही आऐगा चाहे आपका कन्‍टेंंट कितना ही अच्‍छा क्‍यों न हो।




7 -आकर्षक शब्दों और भाषा शैली का प्रयोग करे 

आपकी लेखन शैली जितनी ज्‍यादा दमदार होगी। ब्‍लॉग उतना ही ज्‍यादा पोपूलर होगा। आपकी लेखन शैली ऐसी होनी चाहिये कि पाठक आपसे बंधॉ रहे और जब तक पूरी पोस्‍ट न पढ ले तब तक वो अापके ब्‍लॉग को छोड कर न जाये।

सही शब्‍दों का इस्‍तेमाल करिये। ऐसा लिखिये की पाठक को लगे वो उस ब्‍लॉग को पढ नही रहा बल्कि आप खुद उसे बता रहे हो। इससे पाठक को अपनापन सा लगता है और बार बार आपके ब्‍लॉग पर आता है।

अगर पाठक आप की पोस्‍ट में जरा सा भी बोर हुआ तो वो छोड कर चला चाऐगा। इसके अलावा सही TAGS का इस्‍तेमाल करें जिससे पाठक अपने मूड के हिसाब से पोस्‍ट पढ सके। अगर आपनें गलत टैंगिंग की तो पाठक विषय से भटक जाऐगा और वो जल्‍दी ही ब्‍लॉग छोड कर चला जाऐगा।
आपकी इनकम व पोपूलरिटी इस बात पर भी निर्भर करती है कि एक पाठक आपके ब्‍लॉग पर कितनी देर तक रूकता है।

8- प्रति दिन एक ब्लॉग जरूर लिखे और पोस्ट करे :-

अपने ब्‍लॉग पर आप नियमित एवं श्रंखलावध्‍द पोस्टिंग करते रहना जरूरी है। जिस तरह से सॉस ले‍ना मनुष्‍य की जरूरत है उसी तरह नियमित पोस्टिंग भी एक ब्‍लॉग की जरूरत है।

यदि पोस्टिंग करनें में कोई शिथिलता बरती गई तो समझो आपको ब्‍लॉग मर जायेगा। नियमित पोस्टिंग करनें से आपके पास नए नए पाठक आते रहेगें। नियमित पोस्टिंग से आपके ब्‍लॉग पर कन्‍टेट बढता जाऐगा और आपका ब्‍लॉग एक विशालकाय संग्रह की रूप में बन जाएगा। फिर आपकी इनकम दिन दूनी रात चाैैगुनी हो जाएगी।

अगर नियमित पोस्टिंग करते हो तो आप को नियमित पाठक भी मिल जाऐंगे।





9- प्रत्येक अपने ब्लॉगपोस्ट को शेयर करे 

विभिन्‍न पलेटफॉर्म पर और विभिन्‍न तरीकों से अपने ब्‍लॉग का प्रचार करते रहना भी बेहद जरूरी है। नही तो सारी मेहनत पर पानी फिर जायेगा। सफल ब्‍लॉगर बननें के लिये सिर्फ लेखन कला में माहिर होना ही जरूरी नही हैं साथ साथ मार्केटिंंग भी आना जरूरी है।

जैैसे कोई फिल्‍म जब लॉच होती हैै तो वो कितनी भी अच्‍छी हो अगर उसका ठीक तरह से प्रमोशन न हो तो वो फिल्‍म फ्लाॅॅप हो जाती है। और एक खराब फिल्‍म भी प्रमोशन व मार्केटिंग की बदौलत सुपर हिट साबित होती है। ठीक वैेसे भी एक लेखक तब ही सफल हो पाता है जब वो अपनी किताब या ब्‍लॉग का प्रमोशन करे।

 बिना प्रमोशन के उसकी किताब या ब्‍लॉग को कोई नही पढता फिर चाहें वो कितना अच्‍छा क्‍यों न लिखे। इसलिये ब्‍लॉग की मार्केटिंग करना भी जरूरी होता हैै। शुरूआत में आप फेसबुक, व्‍हाटस एप टिवटर के जरिये खुद ही अपने ब्‍लॉग को प्रमोट कर सकते हो। जब बाद में आपको एक अच्‍छी इनकम आनें लगे तो किसी प्रोफेशनल मार्केटिग कम्‍पनी को हायर कर सकते हो।

10.आप अपना स्वयं का फेसबुक पेज बनाये. 

आप अपनी वेबसाइट के अनुसार ही एक फेसबुक पेज बना सकते है जिसमे आप अपने प्रतिदिन की पोस्ट को अपने फेसबुक पेज में शेयर करे ...जिससे आपको अच्छा ट्रैफिक भी मिलेगा और साथ में आपकी पहचान भी बढेगी!

आपको फेसबुक , इंस्ट्राग्राम आदि प्लेटफॉर्म पर अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर करना चाहिए जिससे आपके बारे में पता चलेगा तो लोग आपकी वेबसाइट पर आएंगे जिससे आपको बहुत फायदा होगा इस तरह आप एक प्रोफेसनल ब्लॉगर बन जाएंगे!





दोस्‍तो ऊपर दी गई सभी बातों पर गौर करके ब्‍लॉग लिखा जाये जो निश्चित रूप से ही आप एक प्रोफेशनल ब्‍लॉगर बन जाओगे। दोस्‍तो अापको हमारे ब्‍लॉग की यह पोस्‍ट कैसी लगी कमेन्‍ट करके हमें अवश्‍य बताऐं। अगर आपको ब्‍लॉगिंग को लेकर कोई समस्‍या है तो भी कमेंन्‍ट बॉक्‍स में  लिख दें हम शीघ्र ही उसे हल करनें की कोशिश करेंगे।

Saturday 5 May 2018

apne mobile se free website kaise banaye.? अपने मोबाइल फोन से फ्री वेबसाइट कैसे बनाये? पूरी जानकरी हिंदी में!











दोस्तों शुरुआत में , मेने भी कुछ ऐसा ही सोचा था! यह वेबसाइट कैसे बनाई जाती है? , क्या website किसी webdeveloper के द्वारा ही बनाई जाती है? अगर बनाई भी जाती है तो उन्हें कितने पैसे pay करने होंगे? दोस्तों ऐसे सवाल हर उस शख्स के मन में जरूर आते है जो अपनी स्वयं की website बनाना चाहते है , और मेरे मन में भी कुछ ऐसे ही प्रशन थे , लेकिन इंटरनेट पर मेने बहुत रिसर्च की और बहुत आर्टिकल पढे ! वेबसाइट बनाना आज के इस दौर में कोई बढ़ी बात नहीं है .. न ही इसके लिए कोई जॉब के जैसे डिग्री की जरूरत है! यह आज के इंटरनेट के ज़माने में आम बात है! सबसे बड़ा सवाल तो यह है की वेबसाइट आखिर कैसे बनाये जाती है ? यह क्यों जरूरी है? क्या हम स्वयं अपने मोबाइल से अपनी वेबसाइट नहीं बना सकते?


अब आप सोच होंगे की यह सब मेने आपको क्यों बताया? , तो दोस्तों मेने जितने भी सवाल आपको ऊपर बताये है , इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेंगे है आप पढ़ते रहे! दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको मेरी पोस्ट पसंद आये और आप भी मेरे जैसे फ्री में वेबसाइट बनाना सीख जाएंगे मै आपको पूरी जानकारी बता रहा हूँ , बस आप मेरे साथ बने रहे और मै जो step बता रहा हूँ उसे आप follow करे!









Website क्या है?



दोस्तों आपको मोबाइल से वेबसाइट बनाने से पहले , इसके बारे में जान लेना चाहिए! website क्या है? हम सब का यह सवाल सबसे से पहला और जरूरी भी है दोस्तों आज के इस दौर में हर किसी के पास Computer , Laptop or Mobile है और जहीर है उन सब के पास इंटरनेट भी है , शायद आपके पास भी है! आप aइनके द्वारा बहुत सारे काम भी करते है , जैसे गेम खेलना , मूवी देखना , गाने और वीडियोस देखना और मनोरंजन करना आदि सभी कार्य इंटरनेट के द्वारा ही होते है लेकिन कुछ कार्य ऐसे होते है जिन्हे करने के लिए इंटरनेट अहम भूमिका होती है जैसे- इ-मेल भेजना , ऑनलाइन शॉपिंग करना , ऑनलाइन व्यवसाय करना साथ में ऑनलाइन पैसे कामना दोस्तों यह सभी कार्य इंटरनेट वेबसाइट के द्वारा ही होते है!


जो व्यक्ति आपको अपनी वेबसाइट के जरिये आपको जानकारी देता है वह उस वेबसाइट का मालिक या ऑनर होता है जैसे www.hindivichar597.online मेरी website है यह आप मेरे अनेक प्रकार के लेख पढ़ सकते हो दोस्तों आपको पता चल ही गया होगा क्यूंकि में इस वेबसाइट का ऑनर हूँ , मतलब जो व्यक्ति आपको इंटरनेट के माध्यम से आपको जानकारी देता है वह उस वेबसाइट का मालिक होता है जो की अपनी स्वयं की वेबसाइट का संचालन करता है!





domin name क्या है?


Domin नाम अपनी website की पहचान होती है! इसके द्वारा वेबसाइट को अच्छा बना सकते है! यह हमारे वेबसाइट के पीछे आता है! पहले www. आता है , इसके बाद में अपनी वेबसाइट का यूनिक नाम आता है , फिर आता है डोमिन जो की लास्ट में आता है जिसमे हमेशा पहले .डॉट लगा कर अपनी पसंद वाला डोमिन लगा सकते है जैसे- .Com, .In, .Co.In, .online, .net, .org, आदि अनेक प्रकार के डोमिन नाम होते है जिसे हमारी वेबसाइट में लगाना बहुत जरूरी होता है! मेरी वेबसाइट के पीछे .Online है यह मेरा domin नाम है!


Hosting क्या है -


दोस्तों hosting को डोमिन की जैसे आसानी से नहीं समझ सकते है , यह अलग अलग होती है! होस्टिंग को हम इंटरनेट पर एक किराये के घर जैसे मान मान सकते है क्यूंकि इंटरनेट पर हमारी वेबसाइट का पूरा डाटा होस्टिंग से स्टोर होता है! होस्टिंग कई प्रकार की होती है! यह वेबसाइट के नेचर पर डिपेंड करता है! सबसे अच्छी बात तो यह है की जो मै आपको जिस प्लेफॉर्म से वेबसाइट बनाना बता रहा हूँ , उसमे कोई वेब होस्टिंग की जरूरत नहीं है क्यूंकि blogger google की और से दिया गया प्लेटफार्म है जबकि Other प्लेटफार्म से बनाने पर बाद में होस्टिंग की जरूरत होती है , जैसे- Wordpress , Wix और भी कई सारे प्लेटफार्म है!



दोस्तों मैने वेबसाइट की अभी बेसिक जानकारी दी है , लेकिन यह अभी के लिए ठीक है! दोस्तों होस्टिंग और डोमिन आप आराम से अपनी वेबसाइट में कुछ पोस्ट लिखने के बाद ले सकते हो! अब मै आपको अपनी स्वयं की ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाते है इसके लिए आप मुझे , styp by styp follow करे....


(1) दोस्तों अब मै आपको वेबसाइट बनाने की पहली स्टेप बता रहा हूँ! अब आप अपने मोबाइल मै कोई भी ब्राउज़र ओपन करे , अब आप गूगल पर सर्च करे-  www.blogger.com इसके बाद में




गूगल पर blogger  साइट show हो जाएगी! जो कुछ इसप्रकार से ओपन होगी!
अब आप इसे मतलब www.blogger.com पर क्लिक करे ,
इस बाद आप सामने एक और विंडो ओपन होगी जिसमे आपको अपना e-mail टाइप करना है!












Friday 27 April 2018

जानिए - Internet पर website और blog कैसे बनाते है! make money by wabsite and blog (part-2)

 जानिए - Internet पर  website और blog  कैसे बनाते है!  make money by wabsite and blog (part-2)




 दोस्तों मेने आपको इसके पहले वाली पोस्ट यानी यह  जानिए- Internet , website और blog से पैसे कैसे कमाते है! make money by wabsite and blog (part-1)  में बताया है की इंटरनेट से पैसे कमाए जाते है लेकिन अब मै आपको यह बता रहा हूँ की इंटरनेट से पैसे कैसे कमाते है तो दोस्तों आप बने रहे , और पढ़ते रहे! 


इंटरनेट से पैसे कैसे कमाते है? 



  दोस्तों यदि आपका यह सवाल है तो आप सही समझ रहे में आपको इसी के बारे पूरी जानकारी बता रहा हूँ! यदि आप वाकय में इंटरनेट से पैसा कामना चाहते है तो इसके लिए जरूरी है आपकी स्वयं यानी खुद की वेबसाइट या ब्लॉग तभी तो आप कमाई कर पाएंगे! 





दोस्तों में यहां बात कर रहा हूँ ब्लॉग और वेबसाइट बना कर पैसे कमाने की इसलिए में आपको कुछ मैंन टॉपिक बता रहा हूँ! जिनकी मदद से आप वेबसाइट या अपना स्वयं का ब्लॉग बना सकते है!  



 1. अपनी स्वयं की वेबसाइट बनाये-   


     दोस्तों आपको अपनी इंटरनेट पर वेबसाइट बनाने के लिए कम्यूटर की प्रोग्रैमिंग भाषा आनी चाहिए और साथ में CSS, HTML, PHP, JavaScript, jquery, etc. और साथ में आपको Coding भी आनी चाहिए! अगर आपको इनमे से कुछ नहीं आता है तो आप वेब डेवलपर से अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनवा सकते है और यदि आप नहीं बनवा सकते तो में आपको एक पोस्ट में फ्री वेबसाइट कैसे बनाते है की जानकारी बताऊँगा! चलो यह तो हो गयी अपनी आगे की बात अब अपने टॉपिक पर आते है! दोस्तों आज कल इंटरनेट पर बहुत सारे प्लेटफॉर्म है जिनकी मदद से आप फ्री में अपनी वेबसाइट बना सकते है जैसे blogger, wordpress, jhumla आदि सॉफ्टवेर है जिनकी मदद से आप स्वयं वेबसाइट बना सकते है!





      दोस्तों Google के कुछ ऐसे सॉफ्टवेर है जो फ्री है जिनकी मदद से हम आराम से अपनी स्वयं की वेबसाइट बना सकते है और उसे खुद अच्छे से हैंडल भी कर सकते है सबसे अच्छी बात तो इसमें यह की इसमें कोई coding या launguge की जरूरत भी नहीं है!  

जैसा की दोस्तों 

Wednesday 25 April 2018

जानिए- Internet , website और blog से पैसे कैसे कमाते है! make money by wabsite and blog (part-1)







नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट इंटरनेट , वैबसाइट और ब्लॉग से संबंधित है जिसमे बताया गया है इन सब से पैसे कैसे कमाये जाते है? इसके बारे में जानकारी लेकर आया हूँ! दोस्तों यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे और आप चाहते है , मैं इसके बारे में और आगे विस्तार से बताऊँ , तो दोस्तों आपको यह जानकारी सब के साथ शेयर करना चाहिए और आप नहीं भी करेंगे तो भी चलेगा! 



    दोस्तों मै आपको इंटनेट के माद्यम से पैसे कैसे कमाए जाते है? इसके बारे में आपको विस्तार से पूर्ण जानकारी step by step बताऊँगा! इसके लिए जरूरी है आप हमारे साथ बने रहे और हमारी website पर visite करते रहे और पढ़ते रहे जानकारी .....धन्यवाद 



     दोस्तों आज के टेक्निकल ज़माने में कोई भी इंटनेट और बेबसाइट के माद्यम से ऑनलाइन पैसे आराम से घर बैठे कमा सकते है और बहुत से लोग अच्छी कमाई भी कर रहे है! बस इसके लिए जरूर है की आप के पास ज्ञान और ऑनलाइन पैसा कमाने का सही तारिका! यदि दोस्तों आपके पास यह है तो आप जरूर ऑनलाइन पैसा या ऑनलाइन व्यवसाय प्रारम्भ कर सकते है! जबकि इसमें आपको अधिक पूँजी लगाने की भी जरूरत नहीं है , बस इसके लिए जरूरी है आपके पास किसी भी विषय की पूर्ण जानकारी जो आप दूसरों को देना चाहते है! 



    चलिए दोस्तों आपको में आगे बताता हूँ 

    इस पोस्ट के द्वारा जानेंगे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए जाते है? इसके लिए मै आपको कुछ आसान उपाए बता रहा हूँ ध्यान से पढ़े! 






    अगर दोस्तों आप वाकय में ऑनलाइन पैसा कामना चाहते है तो में आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहा हूँ जिनकी मदद से आप घर बैठे इंटनेट से पैसे कमा सकते है l इसके लिए आपको कोई प्रोग्रैमिंग भाषा की जरूरत नहीं है और न ही जॉब के जैसे कोई डिग्री की! यदि आपको कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान है और टाइपिंग साथ में इंटनेट का ज्ञान है तो आप आराम से पैसा कमा सकते है! 






      पहले के समय में इंटनेट से पैसे कमान आसान नहीं था लेकिन आज के बदलते समय में यह और भी आसान हो गया है क्यूंकि आज के समय में इंटरनेट सभी की पसंद जो बन गया है! दोस्तों आज के ज़माने में आप मोबाइल स्मार्ट फोन में दिन भर लगे रहते हो अपने मनोरंजन के लिए और अपना समय बर्बाद करते रहते हो! क्या आप यह नहीं चाहते की आपके पास इस बीच पैसे भी आने लगे और मनोरंजन भी हो जाये! 






       यदि आपके मन में यह सवाल उठ रहा है की इसके लिए कोई qualification  की जरूरत है तो यह जरूरी नहीं है . इसको आप पार्टटाइम जॉब के जैसे समझ सकते हो! इसे हर वो व्यक्ति कर सकता है जिसके पास कोई ज्ञान हो ताकि अपने विचार दूसरों को प्रदान कर सके , इसके लिए आपके पास अच्छी प्रतिभा या टेलेंट होना चाहिए ताकि कुछ अलग कर के बता सके दुनिया को , इसे कोई भी कर सकता है स्त्री , पुरुष बच्चे या विद्यार्थी आदि!  


         दोस्तों इंटनेट से पैसे कमाने के अनेक तरीके है जो में सब आपको एक एक कर के बताऊंगा!