Thursday 4 October 2018

bina seen kiye kiska whatsaApp status kaise Dekhe. किसी का भी व्हाट्सअप स्टेटस कैसे देखे.





क्या आप किसी अन्य व्यक्ति का WhastAap Status चोरी छुपे देखना चाहते है , वो भी बिना सीन किये मतलब उस व्यक्ति को पता भी नहीं चलेगा की आपने उसका WhatsAap Status चेक किया है या seen किया है!  

जरूर पढ़े:-  शारीरिक लम्बाई कैसे बढ़ाये  

अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा! की 




यह सब कैसे संभव है?   

जरूर पढ़े:-  क्यों सब लोग हमारी परीक्षा लेते है?






तो दोस्तों आज के टेकनिकल युग में सब कुछ संभव है 
तो देर किस बात की हो जाइये तैयार हमारे साथ अपने WhatsAap की settings करने के लिए , इसके लिए आपको को जाएदा कुछ नहीं करना है! 

जरूर पढ़े:-  जीवन के पांच सिद्धांत क्या है?






बस आपको हमारे ब्लॉग पर दिखाए गए स्क्रीनशॉट को step by step देखना है और follow करना है साथ ही अपने WhatsAap में sattings करना है. 

जरूर पढ़े;-  सकारात्मक सोच एक नया वरदान  

1 step.  

दोस्तों सबसे पहले अपने WhatsAap की सेटिंग्स मतलब आपको राइट साइड में दिखाई दे रहे तीन बिंदु ... पर क्लिक करना है फिर setting पर क्लिक करना है , 











2. Step  
अब आप जैसे ही सेटिंग पर क्लिक करोगे तो आपके समने दूसरी विंडो ओपन होगी .....अब आपको Account में जाना है या उस पर क्लिक कर देना है! 






3. Step 
अब आपके सामने एक विंडो ओपन हो जाएगी ....यह पर पहले दिखे रहे ऑप्शन यानी privacy पर क्लिक करना है जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा ....






4. Step 
अब आपको एक और स्टेप फोलो करना है , privacy में जाने के बाद ...आपको सबसे नीच आना है मतलब आपको स्क्रॉल करना है या नीचे जाना है , इस प्रकार.





5. Step 
जैसे ही आप नीचे जाओगे तो आपके सामने ऐसी विंडो दिखाई देगी जिसमे आपको Read receipts पर क्लिक हुआ मिलेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा. 







6. Step दोस्तों अब आपको Read receipts पर जो टिक लगा है उसे हटा देना है ..इस प्रकार 







और बस हो गया आपका काम ...अब आप आराम से किसी का भी व्हटसअप स्टेटस देख सकते है ...बेजिझक हो कर किसी को  भी पता नहीं चलेगा की आपने उसका status देखा है.. 

दोस्तों यदि आपको यह जानकारी च्छी लगी तो जरूर इस पोस्ट को शेयर करे ...व्हाट्सअप , फेसबुक आदि प्लेटफॉर्म पर ...





यदि दोस्तों आपको इस ब्लॉग से या इस पोस्ट से कोई भी दिखत हो तो आप बेझिझक हम से  कमेंट में पूछ सकते है हम आपके सवाल का अवश्य जवाब देंगे ....धन्यवाद.

Tuesday 15 May 2018

Oppo Realme-1, स्मार्टफोन भारत में लांच , जानिए Price और Feature के बारे में.



Realme-1 Smartphone.
Oppo चीनी कम्पनी का स्मार्टफोन अब भारत में भी लॉन्च हो गया है! कम्पनी के अनुसार इसे भारत में देश की युवा पीड़ी को देखते हुए भारत में लॉन्च किया गया है! 

आप इस फोन को सीधे ऑनलाइन कम्पनी द्वारा आराम से खरीद सकते हो! इसके बैक साइड यानी रीयर में डायमंड कट वाला  डिज़ाइन दिया गया है , और फ्रंट साइड में आईफोन-x जैसा ही नौच दिया गया है! 


Realme 1 में 6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका बॉडी से स्क्रीन का ऐस्पेक्ट रेश्यो 85.7% है. इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक Helio P60 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी स्पीड 2GHz है.

 इस स्मार्टफोन को आप तीन वेरिएंट में खरीद सकते हैं. इसमें 3GB रैम के साथ 32GB मेमोरी, 4GB रैम के 64GB मेमोरी और 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.


सॉफ्टवेयर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Android 8.1 Oreo पर आधारिक Color OS 5.0 दिया है.





फोटोग्राफी के लिए Realme 1 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड ब्यूटिफिकेशन फीचर्स दिए गए हैं जो तस्वीरों को इंप्रूव करते हैं.




Realme 1 में 3410mAh की बैटरी दी गई है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE सहित दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. माइक्रो एसडी स्लॉट दिया दया है जिससे मेमोरी बढ़ा सकते हैं.




कीमत

Realme 1 की शुरुआती कीमत 8,990 रुपये है. इतने में आप 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट खरीद पाएंगे. दूसरा वेरिएंट 4GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है, इसकी कीमत 10,990 रुपये है. सबसे दिलचस्प ये है कि 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी वाला वेरिएंट 13,990 रुपये का है. आम तौर पर इस मेमोरी वेरिएंट वाले स्मार्टफोन थोड़े महंगे होते हैं.