Friday 6 July 2018

दिल्ली का पुराना नाम क्या था? जानने के लिए पढ़े जीके प्रश्न और उत्तर






नमस्कार दोस्तों आज के हिन्दी विचार ब्लॉग में हम आपको टॉप इम्पोर्टेन्ट जीके प्रश्न उत्तर बताने जा रहे है जो की हमारी होने वाली आगामी परीक्षाओ के लिए बहुत ही सहायक होंगे और सबसे अच्छी बात तो यह है की अभी होने वाले रेलवे के  एग्जाम के लिए तो बहुत ही मददगार साबित होंगे दोस्तों मेने भी रेलवे के फॉर्म भरे है और में भी तैयारी कर रहा हूँ साथ में आप भी मेरे साथ जेके प्रश्न उत्तर डेली पढ़ सकते है में आपके लिए ऐसे भी ब्लॉग बनता  हूँ तो दोस्तों जब भी आपका मूड बने जीके पढ़ने का तो हमारी ब्लॉग साइट पर जरूर आकर जेके बटन पर क्लिक कर पढ़ सकते है चलो दोस्तों पढ़ते है इम्पोर्टेन्ट जीके प्रश्नोत्तर ...



Read this-dimag se sambndhit rochat tathya

भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून किन महीनों में सक्रिय रहता है ?

जवाब- जून से सितम्बर

भारत मे भाषा के आधार पर बनने वाला पहला राज्य कौन सा है ?

जवाब- आंन्ध्र प्रदेश

सुभाष चन्द्र बोस संस्थान कहाँ स्थित है ?

जवाब- पटियाला

कौन सा देश जनसंख्या के आधार पर विश्व का सबसे बड़ा इस्लामिक देश हैं ?
जवाब : इण्डोनेशिया
Also read-  दिल के करीब एक अधूरी दास्ताँ


टेप रिकॉर्डर की टेप किस से लेपित होती हैं ?

जवाब : पैरामैग्नेटिक चूर्ण

भारत में डाक जोनों की संख्या कितनी हैं ?

जवाब : आठ




भारत मे इलाबाद बैंक की स्थापना कब हुई ?

जवाब- 1865 मे हुई

कौन सी गैस जलने में सहायक है ?

जवाब- ऑक्सीजन
भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार कौन सा है ?

जवाब- भारत रत्न





'कोर्ट ऑफ हाई कमान' की स्थापना किसने की थी ?

जवाब- जेम्स द्वितीय ने

भारतीय पेट्रोलियम संस्थान कहाँ स्थित है ?

जवाब- देहरादून में

नौकरी के समाचार कौन सा मंत्रालय देता है ?

जवाब- सूचना और प्रसारण मंत्रालय





सुभाष चंद्र बोस खेल संस्थान कहाँ पर स्थित है ?

जवाब- पटियाला में

एशिया का नो बेल पुरस्कार किसे कहा जाता है ?

जवाब- मैग्सेसे पुरस्कार को

सौर मंडल में ग्रह की संख्या कितनी हैं ?





जवाब- 8

सार्क देशों में सबसे घना आबादी वाला देश कौन सा है ?

जवाब - बांग्लादेश

राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र जिला कौन सा है ?

जवाब - झालावाड़


भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है ?

जवाब - मुंबई में




'बोरियल वन' के नाम से किस वन को जाना जाता है ?

जवाब - शंकुधारी वन को

अस्कोट वन्यजीव विहार कहां स्थित हैं ?

जवाब- पिथोरागढ़ में

किस मिट्टी का रंग लौह ऑक्साइड की उपस्थिति का परिणाम हैं ?

जवाब- लैटराइट मिट्टी का

भारत की शक्ति का स्रोत सबसे बड़ा भंडार क्या है ?

जवाब - कोयला




सफेद रोशनी में साबुन के बुलबुले रंगीन क्यों दिखाई देते हैं ?

जवाब - हस्तक्षेप की वजह से

दल-बदल कानून कब पारित हुआ ?

जवाब - 1985 में

भारत में प्रथम परमाणु बिजलीघर कहाँ स्थापित किया गया था ?

जवाब- तारापुर में

अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कितने द्वीप हैं ?

जवाब- 324 द्वीप

दिल्ली का पुराना नाम क्या है?\nउत्तर इंद्रप्रस्थ
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की शुरुआत कब की गई थी ?


जवाब : 15 अगस्त, 2008 को

प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की थी ?

जवाब : आत्माराम पांडूरंग ने

रक्त दाब का नियंत्रण जो ग्रंथि करती है, उसका क्या नाम है ?

जवाब : एड्रिनल ग्रंथि(अधिवृक्क)

धर्म सुधार के जनक कौन माने जाते है ?

जवाब : मार्टिन लूथर किंग




कौन सा मुगल बादशाह 'रंगीला' के नाम से जाना जाता हैं ?

जवाब : मुहम्मदशाह

तालीकोटा का युद्ध कब प्रारम्भ हुआ था ?

जवाब : 25 जनवरी, 1565 में

मनुष्य बिना सोये कितने दिनों तक जिंदा रह सकता है ? भारतीय लोक प्रशासन संस्थान की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर : मार्च 1954 में

एक सीडी-रोम का जीवनकाल/लाइफस्पैन लगभग कितना होता है?

उत्तर : पांच वर्ष

भारत छोड़ो आन्दोलन कब शुरु हुआ था ?

उत्तर : 8 अगस्त, 1942 को

भारतीय संसद का निम्न सदन कौनसा है ?

उत्तर : लोकसभा

एक्जीमा रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?

उत्तर : त्वचा को

तक्षशिला वर्तमान में किस देश में स्थित है ?

उत्तर : पाकिस्तान में

दिल्ली का पुराना नाम क्या था ?

उत्तर : इंद्रप्रस्थ

बताइये सौरमंडल की खोज किसने की ?

उत्तर : कॉपरनिकस ने




तारपीन का तेल किस पेड़ से प्राप्त होता हैं ?

उत्तर : चीड़ के पेड़ से

सेल्फी को हिंदी में क्या कहते हैं? 

उतर- स्वचित्र 

पादपो में जल के परिवहन का कार्य कौन करता हैं ?

जवाब : जाइलम

किसके समय में कलकत्ता उच्च न्यायालय की स्थापना की गई ?

जवाब : वारेन हेस्टिंग्स के समय

दिल्ली में लाल किला किस ने बनवाया था?

जवाब : मुगल बादशाह शाहजहाँ

विधुत धारा की इकाई क्या है?

जवाब : एम्पीयर

किस देश में ताश का आविष्कार हुआ था ?

जवाब : चीन

अल्पकालिक सरकारी प्रतिभूति पत्र को क्या कहते है ?

जवाब : ट्रेजरी बिल

भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा हैं ?

जवाब : कच्छ (गुजरात)




सुशील कुमार का संबंध किस खेल से है ?

जवाब : कुश्ती से

पंजाबी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?

जवाब : गुरुमुखी





Saturday 28 April 2018

अपने facebook में follower option को active करे और Like बढ़ाये!





अपने facebook में follower option को active करे और Like बढ़ाये!




नमस्कार दोस्तों आज मै आपको facebook account me follower option को activate कैसे करते है इसके बारे में जानकारी बताऊँगा  ...धन्यवाद 









दोस्तों हम सब को पता है की आज कल facebook भी हमारी life का एक हिस्सा बन गया है क्यूंकि हम अपने फेसबुक में अपनी लाइफ के हसींन पालो को सब के साथ साझा करके बताते है ताकि सभी को पता चल सके हमारी लाइफ के बारे में हम कहा है , क्या कर रहे , किसके साथ आदि!  हमारे बारे में अच्छे से पता चल जाता है जो की आपको अच्छे से पता है! क्यूंकि आप मेरे ही कैसे दिन भर facebook use करते हो , लेकिन दोस्तों हमारे फोटो पर अच्छे Like नहीं मिल पाते है तो हमें अच्छा नहीं लगता है और हम निराश हो जाते है लेकिन मेरे पास एक रास्ता  है जिसके द्वारा आपके हर एक पोस्ट पर अच्छे like आने शुरू हो जायेंगे! क्या आप भी चाहते है की आपकि हर एक पोस्ट पर अच्छे like आये! तो दोस्तों जो में स्टेप बता रहा हूँ इसको फॉलो करे! 









 follower Option क्या है? 





दोस्तों follower option facebook की और से दीया गया  option होता है! इस ऑप्शन के बारे में बहुत से लोगों को नहीं पता है! यदि आप  इस ऑप्शन को एक्टिवेट कर देंगे तो आपको सब लोग फॉलो करने लगेंगे जिससे  हमारी कोई भी उनके पास तो पहुंचेगी ही साथ में उनके सभी दोस्तों के पास भी पहुंचेगी जिससे हमारे अधिक like आने लगेंगे और हम फेमस हो जायेंगे! 






follwer option को इस प्रकार on करे- 











(1).....दोस्तों सबसे पहले अपनी facebook account खोले! 







(2)....इसके बाद में setting में जाए , जो कुछ इस प्रकार ओपन होगा! 






(3)....अब यहाँ account settings का option है इस पर क्लिक करे जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा!





 इसमें की एक विंडो ओपन होगी  

(4).....इसके बाद में आप public post option पर click करे! जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा! 








(5)....जैसे ही आप Public post option पर क्लिक करोगे तो एक विंडो खुलेगी , इस प्रकार- दोस्तों मेरा पहले से ही public है आपके पास जहां friends पर क्लिक हुआ मिलेगा उसकी जगह आप public पर click कर दें! 








(6)....अब आपको Tick करना है 







(7).....तीनो  public वाले option पर जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा!






दोस्तों आपको यह जानकारी किसी लगी आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते है और सब को शेयर भी करे! एक और बात  हमें सब्स्क्रिब जरूर करे ताकि हमारी सभी जानकारियां आपके डायरेक्ट मेल पर पहुंचे ..धन्यवाद् 

Sunday 18 March 2018

ऐसे याद करोगे तो आप कभी कुछ भूल ही नहीं सकते






दोस्तों हमारे पास पढ़ने के लिए बहुत बुक्स होती है , लेकिन हम उनको पढ़ नहीं पाते है क्यों नहीं पढ़ पाते है उसका कारण है वह हमें समझ में नहीं आती और इसलिए हम उनको पढ़ नहीं पाते और पढ़ते भी है तो भूल जाते है ऐसा क्यों होता है पता है आपको नहीं न तो दोस्तों आज इस पोस्ट में अपनी पढ़ाई से संबंधी ट्रिक जानेंगे .जरूर पढ़े!
(१).उत्सुकता(interesting)- जब हम कोई भी कार्य करते है तो हम boring तो जरूर हो ही जाते है लेकिन यही काम यदि दिलचस्पी के साथ किया जाय तो हम आराम से याद कर सकते है तो दोस्तों आप सबसे पहले तो वो विषय पढ़ो जिसमे आपका intrest हो जिससे आप कभी
boring नहीं होते हो , बस उसे अच्छे से याद करे!
(२).शांत वातावरण- दोस्तों हर कोई चाहता है की वह पढ़ते वक्त कोई उसे disturb न करे और वह disturb तभी होगा जब उसके आसपास का वातावरण सौरगुल होगा! तो दोस्तों पढ़ने के लिए शांत वातावरण का होना बहुत आवश्य्क होता है! जब भी आप घर में या अपने स्कूल में पढ़ने के लिए शांत जगह चुने और मन लगा कर पढ़े!
(३).स्वस्थ- दोस्तों स्वस्थ का हमारे जीवन में बहुत महत्व है यदि हमारा स्वस्थ अच्छा नही लगेगा तो हम पढ़ाइ करने में भी दिक्कत आएगी तो आप स्वस्थ का ध्यान रखे!
(४).एकाग्रता- पढ़ाइ करने के लिए एकाग्रता का होना अति आवश्यक है आप पढ़ते वक्त अपने दिमाग में एकाग्रता का अनुभव करे और पढ़े!
(५).ध्यान- ध्यान आता है एकाग्रता से आप अपना ध्यान अपनी पढ़ाइ पर केंद्रित करो पढ़ते समय शब्दों के अर्थ समझना बहुत जरूरी होता है आप पढ़ते वक्त ध्यान को सिर्फ अपने विषय पर लगाना है ताकि जिससे आपको अधिक समझ में आये!






इसके लिए एक उदाहरण देता हूँ!
           हम जिस घर में रहते है उस घर की याद हमारे दिमाग में छाप छोड़ जाती है वह हमेशा के लिए बस जाती है हमारे मस्तिष्क में क्यूंकि उस समय हम हमारे घर में रहते है तो वह की प्रत्येक बस्तु हमें याद होती है ठीक उसी प्रकार जैसे एक फिल्म  को फिल्माया जाता है वैसे ही हम भी अपने मस्तिष्क में अपनी यादों को इस प्रकार याद कर सकते है
         आप जब पढ़ते हो तो उस समय अपने दिमाग उस पढ़ाई से संबधित कल्पना कर सकते हो , कल्पना में आप कुछ भी सोच सकते हो , कोई आपके पढ़ाई से सम्बंधित कहानी बना सकते हो अपने मन में , जब आप पढ़ते हो तो उसे समझ कर पढ़े और साथ में अपने दिमाग में कल्पना भी करते चले ताकि जब आप लिखोगे तो वह उस कहानी के द्वारा याद आ जाये
          कुछ भी पढ़ते वक्त हमारा ध्यान का फॉक्स मात्र हमारी पढ़ाइ पर होना चाहिए!दोस्तों नीचे दिए लिंक क्लिक कर भी जान सकते हो..धन्यवाद
प्रेरणादायक विचार
क्यों सब लोग हमारी परीक्षा लेते है?
आत्मविश्वास को कैसे बढ़ाये? जाने 5 तारीखे हिंदी में!

Wednesday 14 March 2018

जाने दिमाग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण रोचक हिंदी विचार


www.hindivichar597.online हमारा दिमाग केसा होता है? यह काम कैसे करता है? अदि सवाल हमारे दिमाग में आते है तो दोस्तों ऐसे विचार मेरे दिमाग में बहुत दिनों से आ रहे है , जो की मुझे अंदर ही अंदर सोचने पर मजबूर कर रहे है और आपको भी ऐसे विचार आते ही होंगे यह तो जाहिर बात है! लेकिन फिर भी , हमारे पास दिमाग के बारे में ऐसे सवालों के जवाब तो होना ही चाहिए! दोस्तों आज हम हिंदी विचार में दिमाग से सबंधित कुछ रोचक विचार , कुछ रोचक तथ्य जो हमारे लिए न सुलझे हुए रहस्य के जैसे है उन्ही के बारे में जानकारी आप पढ़ने वाले है! आप मेरे लिए ना सही लेकिन अपने दिमाग के लिए जरूर समय निकले और जाने अपने दिमाक के बारे में रोचक तथ्य...🙏🙏





  1. हमारा दिमाग पांच साल की उम्र तक मात्र 95% बढ़ता है इसके बाद में हम जब बड़े हो जाते है यानी 18 की उम्र तक हमारा दिमाग पूर्ण रूप से विकसित यानि 100% बढ़ जाता है 
  2. हमारे दिमाग को दो हिस्सों में विभाजित किया गया! यदि हमारे आधे हिस्से में सर्जरी होती है तो हम अपनी यादों को नहीं भूलते है 
  3. हम जब किसी को नजदीक से या उसकी आँखो में नजरे मिलाते है , उस समय हमारे दिमाग का right वाला हिस्सा काम करता है! 
  4. हमारा दिमाग में इतनी शक्ति होती है , जो की 12 से 24 वाट की बिजली उतपन्न कर सकता है!  
  5. एक सामन्य मनुष्य के दिमाग में एक दिन 50 हजार से भी अधिक विचार आते है , जिसमे से 70% उसके विचार नकारात्मक होते है! 
  6. यदि तुलना की जाय तो पुरषों का दिमाग , महिलाओं के दिमाग से 10% बड़ा होता है!  
  7. हमारे दिमाग की मेमोरी भी किसी कंप्यूटर से कम नहीं , परन्तु कंप्यूटर की मेमोरी भर जाती है लेकिन हमारे दिमाग की मेमोरी कभी नहीं full ही नहीं होती यह अनलिमिटेड है!
  8. हमारे दिमाग में न्युरॉन पाए जाते है जिस्मे से हर एक न्यूरॉन लगभग 40 हजार से भी अधिक गुणसुत्रीसंयोजनों से जुड़े रहते है! 
  9. दिमाग की सभी कोशिकाएं अलग अलग होती है तथा दिमाग में न्यूरॉन की संख्या लगभग 100 अरब होती है! 
  10. यदि हमारे दिमाग को 5 मिनिट के अंदर ऑक्ससीजन  न मिले  तो यह हमेशा के लिए काम करना बंद कर देगा! 
  11. हमारे दिमाग में विचार करने की ,  सोचने एवं समझने तथा उसका निर्णय लेने की रफ़्तार 268 मील प्रति घंटा है ,  जो किसी रेसिंग स्पोर्ट के बराबर है! 
  12. बच्चों का दिमाग  TV देखने से विकसित नहीं होता है वह इतनी तेज कल्पना  नहीं कर सकते बल्कि उनका दिमाग  किताबे और लिखने पढ़ने से होता है क्यूंकि बच्चो का दिमाग इतना तेज नहीं होता है जितना की एक युवा व्यक्ति का!
  13. एक  स्वस्थ व्यक्ति के दिमाग में 80% पानी होता है!
  14. हमें बचपन के कुछ दिन याद नहीं होते है क्यूंकि उस समय हमारा दिमाग विकसित होता है मतलब हमारा  "HIPPOCAMPUS” विकसित नहीं होता है! 
  15. वैज्ञानिक शोधों से पता चलता है की हमारे दिमाग की खोज 6000 पहले सुमेर में की गयी है!                              www.hindivichar597.online
  16. हमारे दिमाग का 60% भाग सफेद रंग में है बाकि 40% भाग grey रंग का होता है जिसमे न्यूरॉन पाए जाते है! 
  17. चालीस साल की उम्र के बाद हमारा दिमाग सिकुड़ने लगता है!
  18. वजन की दृस्टि से एक रुसी लेखक "Ivan turgenew" का दिमाग 2.5  किलो था उसकी मृत्यु 1833 में हुई थी! 
  19. हमारा दिमाग कंप्यूटर से भी तेज प्रतिक्रिया करता है! 
  20. हमारा दिमाग बहुत जटिल संरचनाओ एवं कोशिकाओं  से मिलकर बना है इसमें लगभग 100 मिलियन न्यूरॉन एवं 1.1 ट्रिलियन कोशिकाएं है! 
  21. जब हमारे दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन काम हो जाता है तब हमारा दिमाग काम करना बंद कर देते है! 
  22. हमारे दिमाग में दिन में विचार कम आते है बल्कि रात में अधिक आते है क्यूंकि उस समय हमारा दिमाग शांत रहता है!
  23. सबसे रोचक बात तो यह है की हमारे दिमाग की कोशिकाएं पूरे जीवन काल तक जीवित रहती है जबकि हमारे शरीर की अन्य कोशिकाएं परिवर्तित होती रहती है! 
  24. हमारी सभी जीवित कोशिकाओं में से मात्र 4% ही काम करती है बाकी सभी दिमाग के अंदर स्थाई रूप से रहती है! 
  25. यदि व्यक्ति चॉकलेट का सेवन करता है तो उसके दिमागी हालत सही होते है क्यूंकि चॉकलेट से  दिमाग को अच्छा महसूस होता है! 
  26. हँसते समय हमारा दिमाग बहुत तेज गति से कार्य करता है क्यों उस समय हमारा पूरा दिमाग कार्य करता है! www.hindivichar597.online 
  27. हमारे दिमाग में एक सेकंड के अंदर एक लाख रसायनिक प्रतिकिया होती है जो की निर्णय लेने में तीर्व गति से कार्य करती है! 
  28. हमारा दिमाग हमारे शरीर का लगभाग दो प्रतिशत होता है परन्तु  यह शरीर का बीस प्रतिशत खून तथा बीस प्रतिशत ऑक्सीजन उपयोग करता है! 
  29. एक गर्भवती महिला के दिमाग के न्यूरॉन्स की गिनती की जाय तो यह  2,00,000 न्यूरॉन  प्रति मिनिट बढ़ती है