Sunday 18 March 2018

ऐसे याद करोगे तो आप कभी कुछ भूल ही नहीं सकते






दोस्तों हमारे पास पढ़ने के लिए बहुत बुक्स होती है , लेकिन हम उनको पढ़ नहीं पाते है क्यों नहीं पढ़ पाते है उसका कारण है वह हमें समझ में नहीं आती और इसलिए हम उनको पढ़ नहीं पाते और पढ़ते भी है तो भूल जाते है ऐसा क्यों होता है पता है आपको नहीं न तो दोस्तों आज इस पोस्ट में अपनी पढ़ाई से संबंधी ट्रिक जानेंगे .जरूर पढ़े!
(१).उत्सुकता(interesting)- जब हम कोई भी कार्य करते है तो हम boring तो जरूर हो ही जाते है लेकिन यही काम यदि दिलचस्पी के साथ किया जाय तो हम आराम से याद कर सकते है तो दोस्तों आप सबसे पहले तो वो विषय पढ़ो जिसमे आपका intrest हो जिससे आप कभी
boring नहीं होते हो , बस उसे अच्छे से याद करे!
(२).शांत वातावरण- दोस्तों हर कोई चाहता है की वह पढ़ते वक्त कोई उसे disturb न करे और वह disturb तभी होगा जब उसके आसपास का वातावरण सौरगुल होगा! तो दोस्तों पढ़ने के लिए शांत वातावरण का होना बहुत आवश्य्क होता है! जब भी आप घर में या अपने स्कूल में पढ़ने के लिए शांत जगह चुने और मन लगा कर पढ़े!
(३).स्वस्थ- दोस्तों स्वस्थ का हमारे जीवन में बहुत महत्व है यदि हमारा स्वस्थ अच्छा नही लगेगा तो हम पढ़ाइ करने में भी दिक्कत आएगी तो आप स्वस्थ का ध्यान रखे!
(४).एकाग्रता- पढ़ाइ करने के लिए एकाग्रता का होना अति आवश्यक है आप पढ़ते वक्त अपने दिमाग में एकाग्रता का अनुभव करे और पढ़े!
(५).ध्यान- ध्यान आता है एकाग्रता से आप अपना ध्यान अपनी पढ़ाइ पर केंद्रित करो पढ़ते समय शब्दों के अर्थ समझना बहुत जरूरी होता है आप पढ़ते वक्त ध्यान को सिर्फ अपने विषय पर लगाना है ताकि जिससे आपको अधिक समझ में आये!






इसके लिए एक उदाहरण देता हूँ!
           हम जिस घर में रहते है उस घर की याद हमारे दिमाग में छाप छोड़ जाती है वह हमेशा के लिए बस जाती है हमारे मस्तिष्क में क्यूंकि उस समय हम हमारे घर में रहते है तो वह की प्रत्येक बस्तु हमें याद होती है ठीक उसी प्रकार जैसे एक फिल्म  को फिल्माया जाता है वैसे ही हम भी अपने मस्तिष्क में अपनी यादों को इस प्रकार याद कर सकते है
         आप जब पढ़ते हो तो उस समय अपने दिमाग उस पढ़ाई से संबधित कल्पना कर सकते हो , कल्पना में आप कुछ भी सोच सकते हो , कोई आपके पढ़ाई से सम्बंधित कहानी बना सकते हो अपने मन में , जब आप पढ़ते हो तो उसे समझ कर पढ़े और साथ में अपने दिमाग में कल्पना भी करते चले ताकि जब आप लिखोगे तो वह उस कहानी के द्वारा याद आ जाये
          कुछ भी पढ़ते वक्त हमारा ध्यान का फॉक्स मात्र हमारी पढ़ाइ पर होना चाहिए!दोस्तों नीचे दिए लिंक क्लिक कर भी जान सकते हो..धन्यवाद
प्रेरणादायक विचार
क्यों सब लोग हमारी परीक्षा लेते है?
आत्मविश्वास को कैसे बढ़ाये? जाने 5 तारीखे हिंदी में!

0 Comments: