Wednesday 14 March 2018

जाने दिमाग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण रोचक हिंदी विचार


www.hindivichar597.online हमारा दिमाग केसा होता है? यह काम कैसे करता है? अदि सवाल हमारे दिमाग में आते है तो दोस्तों ऐसे विचार मेरे दिमाग में बहुत दिनों से आ रहे है , जो की मुझे अंदर ही अंदर सोचने पर मजबूर कर रहे है और आपको भी ऐसे विचार आते ही होंगे यह तो जाहिर बात है! लेकिन फिर भी , हमारे पास दिमाग के बारे में ऐसे सवालों के जवाब तो होना ही चाहिए! दोस्तों आज हम हिंदी विचार में दिमाग से सबंधित कुछ रोचक विचार , कुछ रोचक तथ्य जो हमारे लिए न सुलझे हुए रहस्य के जैसे है उन्ही के बारे में जानकारी आप पढ़ने वाले है! आप मेरे लिए ना सही लेकिन अपने दिमाग के लिए जरूर समय निकले और जाने अपने दिमाक के बारे में रोचक तथ्य...🙏🙏





  1. हमारा दिमाग पांच साल की उम्र तक मात्र 95% बढ़ता है इसके बाद में हम जब बड़े हो जाते है यानी 18 की उम्र तक हमारा दिमाग पूर्ण रूप से विकसित यानि 100% बढ़ जाता है 
  2. हमारे दिमाग को दो हिस्सों में विभाजित किया गया! यदि हमारे आधे हिस्से में सर्जरी होती है तो हम अपनी यादों को नहीं भूलते है 
  3. हम जब किसी को नजदीक से या उसकी आँखो में नजरे मिलाते है , उस समय हमारे दिमाग का right वाला हिस्सा काम करता है! 
  4. हमारा दिमाग में इतनी शक्ति होती है , जो की 12 से 24 वाट की बिजली उतपन्न कर सकता है!  
  5. एक सामन्य मनुष्य के दिमाग में एक दिन 50 हजार से भी अधिक विचार आते है , जिसमे से 70% उसके विचार नकारात्मक होते है! 
  6. यदि तुलना की जाय तो पुरषों का दिमाग , महिलाओं के दिमाग से 10% बड़ा होता है!  
  7. हमारे दिमाग की मेमोरी भी किसी कंप्यूटर से कम नहीं , परन्तु कंप्यूटर की मेमोरी भर जाती है लेकिन हमारे दिमाग की मेमोरी कभी नहीं full ही नहीं होती यह अनलिमिटेड है!
  8. हमारे दिमाग में न्युरॉन पाए जाते है जिस्मे से हर एक न्यूरॉन लगभग 40 हजार से भी अधिक गुणसुत्रीसंयोजनों से जुड़े रहते है! 
  9. दिमाग की सभी कोशिकाएं अलग अलग होती है तथा दिमाग में न्यूरॉन की संख्या लगभग 100 अरब होती है! 
  10. यदि हमारे दिमाग को 5 मिनिट के अंदर ऑक्ससीजन  न मिले  तो यह हमेशा के लिए काम करना बंद कर देगा! 
  11. हमारे दिमाग में विचार करने की ,  सोचने एवं समझने तथा उसका निर्णय लेने की रफ़्तार 268 मील प्रति घंटा है ,  जो किसी रेसिंग स्पोर्ट के बराबर है! 
  12. बच्चों का दिमाग  TV देखने से विकसित नहीं होता है वह इतनी तेज कल्पना  नहीं कर सकते बल्कि उनका दिमाग  किताबे और लिखने पढ़ने से होता है क्यूंकि बच्चो का दिमाग इतना तेज नहीं होता है जितना की एक युवा व्यक्ति का!
  13. एक  स्वस्थ व्यक्ति के दिमाग में 80% पानी होता है!
  14. हमें बचपन के कुछ दिन याद नहीं होते है क्यूंकि उस समय हमारा दिमाग विकसित होता है मतलब हमारा  "HIPPOCAMPUS” विकसित नहीं होता है! 
  15. वैज्ञानिक शोधों से पता चलता है की हमारे दिमाग की खोज 6000 पहले सुमेर में की गयी है!                              www.hindivichar597.online
  16. हमारे दिमाग का 60% भाग सफेद रंग में है बाकि 40% भाग grey रंग का होता है जिसमे न्यूरॉन पाए जाते है! 
  17. चालीस साल की उम्र के बाद हमारा दिमाग सिकुड़ने लगता है!
  18. वजन की दृस्टि से एक रुसी लेखक "Ivan turgenew" का दिमाग 2.5  किलो था उसकी मृत्यु 1833 में हुई थी! 
  19. हमारा दिमाग कंप्यूटर से भी तेज प्रतिक्रिया करता है! 
  20. हमारा दिमाग बहुत जटिल संरचनाओ एवं कोशिकाओं  से मिलकर बना है इसमें लगभग 100 मिलियन न्यूरॉन एवं 1.1 ट्रिलियन कोशिकाएं है! 
  21. जब हमारे दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन काम हो जाता है तब हमारा दिमाग काम करना बंद कर देते है! 
  22. हमारे दिमाग में दिन में विचार कम आते है बल्कि रात में अधिक आते है क्यूंकि उस समय हमारा दिमाग शांत रहता है!
  23. सबसे रोचक बात तो यह है की हमारे दिमाग की कोशिकाएं पूरे जीवन काल तक जीवित रहती है जबकि हमारे शरीर की अन्य कोशिकाएं परिवर्तित होती रहती है! 
  24. हमारी सभी जीवित कोशिकाओं में से मात्र 4% ही काम करती है बाकी सभी दिमाग के अंदर स्थाई रूप से रहती है! 
  25. यदि व्यक्ति चॉकलेट का सेवन करता है तो उसके दिमागी हालत सही होते है क्यूंकि चॉकलेट से  दिमाग को अच्छा महसूस होता है! 
  26. हँसते समय हमारा दिमाग बहुत तेज गति से कार्य करता है क्यों उस समय हमारा पूरा दिमाग कार्य करता है! www.hindivichar597.online 
  27. हमारे दिमाग में एक सेकंड के अंदर एक लाख रसायनिक प्रतिकिया होती है जो की निर्णय लेने में तीर्व गति से कार्य करती है! 
  28. हमारा दिमाग हमारे शरीर का लगभाग दो प्रतिशत होता है परन्तु  यह शरीर का बीस प्रतिशत खून तथा बीस प्रतिशत ऑक्सीजन उपयोग करता है! 
  29. एक गर्भवती महिला के दिमाग के न्यूरॉन्स की गिनती की जाय तो यह  2,00,000 न्यूरॉन  प्रति मिनिट बढ़ती है 

    0 Comments: