दोस्तों आज की पोस्ट में आपको ब्लॉग वेबसाइट से सम्बंधित जानकारी बताने जा रहा हूँ , जो की किसी भी वेबसाइट की ट्रैफिक को बढ़ाने का सबसे कारगर तरीका उसकी Search Engine Optimization करना है. SEO करने से आप अपनी वेबसाइट को गूगल या फिर किसी भी अन्य सर्च इंजन की रैकिंग में ऊपर ला सकते हैं और इसके द्वारा अधिक से अधिक टैफिक प्राप्त कर सकते हैं. SEO विधि के अनुसार आसानी से समझ सकते हो जो की इस प्रकार है :-
• On-Page SEO
• Off-Page SEO
दोस्तों हम इस पोस्ट में केवल Off-Page SEO के बारे में बात करने जा रहें हैं. हम जानेंगे कि Off-Page SEO क्या है और Off-Page SEO करने के कौन-कौन से तरीके हैं.
Off-Page SEO क्या है?
अगर हम On-Page SEO की बात करते हैं तो इसमें वो सारे तरीके आते जिसमे हम केवल अपनी वेबसाइट को बढ़िया से बढ़िया बनाते हैं, इसलिए सर्च इंजन्स उन्हें पसंद करते है Google के अकॉर्डिंग भी सबसे महत्वपूर्ण कंटेंटस ही है. दोस्तों यदि आपकी वेबसाइट का कंटेंट बढ़िया होगा और विजिटर r के लिए हेल्पफुल होगा तो आप गूगल या अन्य सर्च इंजन में हाई रैंकर रैंक प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन इंटरनेट पर आपकी वेबसाइट की रेपुटेशन नाम की भी चीज़ होती है.
अब यदि आपकी website के content के साथ-साथ आपकी site overall internet पर reputed होगी तो Google आपको और भी अधिक traffic benefits देगा. अब आप अपनी website को esteemed (reputed) बनाने के लिए content को optimize करने के इलावा और जो भी तरीके अपनाएंगे, उन्हें Off-Page SEO techniques कहा जायेगा.
इसलिए ज़रूरी है कि आप जितना ध्यान On Page seo पर दें उतना ही ध्यान Off Page SEO पर भी दें.
Off-Page SEO कैसे करे ?
चलिए अब जान लेते हैं कि आप Off-Page SEO कैसे कर सकते हैं.
1.Backlinks बनाए
अगर देखा जाये तो सारे Off-Page SEO methods somehow backlinks बनाने पर focus करते हैं. यदि आप backlinks के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमारा नीचे दिए गए articles पढ़ लीजिये:
2. Social Media Engagement
एक major SEO technique social media पर अपनी site के लिए engagement बढ़ाना है. यदि आप अपना business, website या फिर blog popular बनाना चाहते हैं, लोगों के साथ social media platforms पर engage होईये. Social media presense आपको आपके blog या website को grow करने में और अधिक से अधिक backlinks प्राप्त करने में भी मदद करेगा.
S.No Social Networking Sites DA PA PR
3. Social Bookmarking Sites
Social Bookmarking Sites भी आपके blog या website को promote करने के लिए one of the best ways हैं. जब आप अपने blog या website के किसी page को किसी popular social bookmarking website पर bookmark करते हैं, आपको उस particular page पर high traffic के साथ backlink भी मिल जाता है.
कुछ popular social bookmarking websites निमंलिखित हैं:
S.No Social bookmarking sites DA PA PR
4. Forum Submission
ऐसे search forums का हिस्सा बनिए जोकि आपकी website या blog की niche के related हैं. उनकी community के साथ एक बढ़िया connection बनाईये. Threads का reply कीजिये और लोगों के questions का भी, अपने सुझाव भी दीजिये. “Do-follow” forms का use करेंगे तो बढ़िया रहेगा.
S.No Forum Submission Sites DA PA PR
2 http://www.addthis.com/forum 100 57 8
3 https://bbpress.org/forums/ 79 64 7
4 http://www.careerbuilder.com 88 90 7
5 http://www.chronicle.com/forums 88 44 4
5. Blog Directory Submission
Quality backlinks build करने के लिए Blog Directory Submissions करना हमेशा से ही एक बढ़िया तरीका रहा है. एक बढ़िया directory choose कीजिये और फिर उसमे ध्यान से effective category choose कीजिये. नतीजे आने में कुछ समय लगेगा, पर इस method से जो आपको results मिलेंगे वो काफी लम्बे समय तक आपके और आपकी website के लिए useful होंगे.
कुछ popular directory submission sites नीचे दी गयी हैं:
S.No Blog Directory Submission Sites DA PA PR
1 http://www.boingboing.net 91 89 8
2 http://technorati.com 99 95 7
3 http://www.networkedblogs.com 91 92 7
4 http://www.elecdir.com 36 42 6
5 http://www.a1webdirectory.org/ 49 57 5
6. Article Submission
आप अपने articles को high PR Article Submission directories में submit कर सकते हैं. इसमें आप अपनी websites के लिए links भी दे सकते हैं. इसमें बस आपको एक चीज़ का ध्यान रखना होता है कि आपकी site का content unique और high-quality का हो. Low-quality content और ऐसा content जिसमे keyword stuffing की होती है रिजेक्ट हो जाते हैं. सही category का चुनाव कीजिये और अपने content को एक बढ़िया title दीजिये.
कुछ Article Submission sites नीचे दी गयी हैं:
S.No Article Submission Sites DA PA PR
1 http://www.thefreelibrary.com/ 78 82 7
2 http://www.magportal.com 54 61 6
3 http://ezinearticles.com 89 92 6
4 http://hubpages.com/ 87 89 6
5 http://www.brighthub.com/ 68 73 5
7. Question and Answer Sites
एक बहुत ही बढ़िया तरीका है जिससे आप अपनी website पर high traffic प्राप्त कर सकते हैं, question and answer वाली websites को join करके. आप popular question-answer websites को join कर सकते हैं और अपने business के related questions का answer दे सकते हैं. आप अपने answers में अपनी website का लिंक दे सकते हैं, जिससे कि आपको backlink और traffic दोनों मिलेंगे.
कुछ popular Question and Answer Sites नीचे दी गयी हैं:
S.No Question and Answer Sites DA PA PR
1 https://answers.yahoo.com/ 100 91 8
2 http://askville.amazon.com/ 97 69 8
3 https://www.quora.com/ 87 90 7
4 http://www.blurtit.com/ 49 57 4
5 http://www.ehow.com/ 90 91 6
8. Media Submissions
आप अपने blog के content से related images और videos जैसे media को भी अलग-अलग image sharing और video sharing sites पर शेयर करके अपने blog की esteem ness को काफी बढ़ा सकते हैं. इसका एक benefit ये भी है कि जितनी भी video submission sites या फिर image submission sites है सबका PR बहुत ज्यादा होता है. तो directly इससे आपकी website को भी फायदा होगा.
कुछ video sharing sites नीचे दी गयी हैं:
S.No Video Submission Sites DA PA PR
3 http://www.ustream.tv/ 94 95 8
4 https://vine.co/ 79 82 7
5 http://www.hulu.com/ 88 90 7
6 http://www.break.com/ 82 86 6
7 http://www.metacafe.com 86 89 6
8 http://www.dailymotion.com/in 94 77 5
Image sharing की कुछ sites भी नीचे दी गयी हैं:
S.No Image Submission Sites DA PA PR
1 https://www.flickr.com
2 https://instagram.com
3 https://picasa.google.com
4 https://www.tumblr.com
5 http://www.deviantart.com
6 http://imgur.com
7 https://www.mediafire.com
8 https://www.shutterfly.com
9. Infographic Submissions
Video और images के इलावा अपने content को visual तरीके में present करने का एक बढ़िया तरीका infographics हैं. आप अपने blog या website के related content के लिए बनाये गए infographics को भी infographic sharing sites पर शेयर कर सकते और उन sites से backlinks प्राप्त कर सकते हैं.
कुछ infographic sharing sites नीचे दी गयी हैं:
S.No Infographics Submission Sites DA PA PR
1 http://visual.ly/
2 http://www.reddit.com/r/Infographics
3 http://submitinfographics.com/
4 http://www.nerdgraph.com/
5 http://www.infographiclove.com/
6 http://www.infographicsarchive.com/
10. Document Sharing
आपको आपके blog या website के related अलग-अलग तरह के documents create करने चाहिए. इन documents में unique content होना चाहिए और इन documents के formats pdf, ppt आदि ही होने चाहिए. आप इन documents को document sharing sites में submit कीजिये और वहां से backlink प्राप्त कीजिये.
कुछ document sharing sites नीचे दी गयी हैं:
S.No Document Sharing Websites DA PA PR
1 http://issuu.com/ 94 95 9
2 http://www.slideshare.net/ 95 95 8
3 https://www.scribd.com/ 92 93 8
4 http://en.calameo.com/ 92 81 7
5 http://free.yudu.com/ 67 71 5
अगर आपने ऊपर दिया गया पूरा article पढ़ा है तो आपको पता लग गया होगा कि Off-Page SEO में हम मुख्य रूप से अपने blog की internet presence को बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह की websites से अलग-अलग तरह के backlinks प्राप्त करते हैं. यदि आप नीचे दिए गए दो articles भी पढेंगे तो इन सब चीज़ों के प्राप्ति आपकी understanding और भी अधिक बढ़ जाएगी:
ऊपर दिए गए Off-Page SEO methods को अपनी website पर implement कीजिये. मुझे आशा है कि आपको इन methods से बहुत फायदा होगा. यदि आपको ये article अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजिये.
Off-Page SEO से सम्बन्ध रखने वाले किसी भी प्रश्न को हमसे comments के ज़रिये पूछिए और हमारे साथ उन methods को भी शेयर कीजिये जो आप अपनी website या blog की off-page SEO के लिए use करते हैं