Friday 10 August 2018

Robots.txt File कैसे बनाये ......hindivichar597.online






यदि आप एक ब्लॉगर या आपने अभी ब्लॉगिंग करना शुरू किया है तो ऐसे मे आपने जरुर सुना होगा blogger या wordpress मे robots.txt file के बारे मे , रोबोट्स के बारे आप जानते ही होगे रोबोट ये एक तराह का मशीन होता है और ये हमारे कमांड को फॉलो करता है यही काम robots.txt फाइल का होता है जो भी कमांड हम इस file को देंगे ये उसे सीधा सर्च इंजन को ये कमांड भेज देता है जैसा की आप जानते ही है सर्च इंजन का काम होता है आपके पोस्ट को लोगो के सर्च किये अनुसार दीखाना और आपके पोस्ट को इंडेक्स करना तो आइये अच्छे से जानते लेते है इसके बारे मे.

Robots.txt File क्या होता है
जैसे की नाम से ही आपको पता चल रहा है की .txt ये एक टेक्स्ट फाइल का extension है जिसमे हम सिर्फ टेक्स्ट लीख सकते है इसी तराह  robots.txt एक file है जिसमे हम कुछ टेक्स्ट या मेसेज लिखते है इस मेसेजमे हम अपने ब्लॉग के पार्ट्स के बारे मे लिखते है की कोनसा पार्ट सर्च इंजन मे दिखाना है और कोनसा नहीं !




उदाहरण के लिए यदि आप अपने ब्लॉग से पेज को सर्च इंजन मे नहीं दिखाना चाहते है या फिर आप चाहते है की आपके ब्लॉग मे category या tags को index ना करे तो ये सब चीज़े आप robots.txt file के अन्दर लीख सकते है उसकी बाद जब भी कोई search इंजन जेसे की google,yahoo,bing आपके ब्लॉग के पोस्ट को इंडेक्स करना शुरू कर देगा तो उसे robots.txt file के तरफ से इन सभी सर्च इंजनो को एक मेसेज यानि कमांड जायेगा की ब्लॉग से इन सब चीजों को इंडेक्स करो और इन सब चीजों को इंडेक्स मत करो इससे ये फायदा होता है ये आपके ब्लॉग को seo फ्रेंडली बना देता है और इससे सर्च इंजन को आसानी हो जाती है की कोनसा पार्ट index करे और कोनसा नहीं.




Blogger मे  Robots.txt File कैसे add करे
ब्लॉगर मे आपको robots.txt file का आप्शन setting मे जाके search preferences के अन्दर मिलेगा जब हम अपने blogspot ब्लॉग को SEO friendly बनाते है तब हमें ये robots.txt file का आप्शन मिलता है जिसे ज्यातर लोग ऐसे ही छोड़ है वैसे ब्लॉगर मे आप इस आप्शन को इसे छोड़ देंगे तो blogger अपने आप आपके लिए बेस्ट robots.txt file बना देता है लेकिन यदि आप चाहते है की कुछ पार्ट्स आपके ब्लॉग से सर्च इंजन मे हाईड हो तो तब आप उसे कर सकते है लेकिन यदि आप ब्लॉगिंग को seriously ले रहे है और आपने बाद मे अपने blogspot ब्लॉग को wordpress मे माइग्रेट करलिया तब आप इस फीचर का यूज़ जरुर करे




आइये अब सीखते है की blogspot ब्लॉग मे इस फाइल को कैसे ऐड करे. उससे पहले आइये कुछ चीजों के बारे मे जान लेते है जो आप इस file के अन्दर use करेंगे.




Allow: अगर आप text file के अन्दर किसी चीज़ की allow करते है तो इसका मतलब ये है की आप चाहते है की ये पार्ट search engine मे दिखे
Disallow: अगर आप किसी पोस्ट को disallow कर है तो इसका मतलब है की आप नहीं चाहते ये पार्ट सर्च इंजन मे दिखे
User-agent : इस आप्शन को use कर के आप अपने visitors को अपनी साईट मे जो दिखाना चाहते है वो आप उन्हे दिखा सकते है जैसे की image का source ये file कहा सेव है इत्यादी.
User-agent: Mediapartners-Google : इसके यूज़ से आप adsense code को यूजर से छुपा सकते हो अगर आप इसे disallow करते है तो google adsense आपके site मे ads नहीं दिखा पायेगा इशलिए आप इससे हमेसा allow करे




1.Blogger के settings मे जाके search preferences पे click करे फिर robots.txt पे क्लिक करे फिर edit पे click करे

2. अब आपको नीचे दिये कोड को कॉपी कर के बॉक्स के अन्दर पेस्ट करदेना है और save करदेना है
User-agent: Mediapartners-Google
Disallow:
User-agent:
Disallow: /search
Allow: /
Sitemp:/www.hinivichar597.online





Note: site map की जगह पे अपना site map डाल के setting को सेव कर दे
इस तराह आप अपने blogspot ब्लॉग मे robots.txt file को उसे कर के अपने ब्लॉग के कुछ पोस्ट को हाईड और शो कर सकते है अगर आप blogger यूज़ कर रहे है तो इस फीचर को आप यूज़ ना करे ज्यादा अच्छा होगा और अगर आप wordpress यूज़ कर रहे है तो ये फीचर जरुर यूज़ करे.




0 Comments: