16 मई 2018
स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के अंतर्गत इस साल भी पिछले साल के जैसे इंदौर पहले नम्बर पर रहा और भोपाल दूसरे नम्बर पर रहा! यदि बात करे राष्ट्रीय स्तर की तो इंदौर देश का सबसे साफ-सुथरा शहर है , जबकि भोपाल मध्यप्रदेश की राजधानी है लेकिन यह फिर भी पिछले साल की तरह इस साल भी दूसरे नंबर पर रहा है!
जरूर पढ़े- MP.- 4 विषय में फ़ैल हुए बेटे का , पिता ने निकाला जुलूस जानिये- क्यों
इस सूची में इन दो शहरों ने पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि चंडीगढ़ को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ! केन्द्रिय शहरी विकाश मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने यह जानकारी ट्वीट कर के बताई! मंत्री ने इस ट्वीट के बाद भोपाल और इंदौर के लोगो को बधाई दी! पूरी ने यह भी लिखा की इन दो शहरों ने इस आंदोलन को जानआन्दोलन में बदला और यह सफलता पायी! सभी इंदौर वासियों को बधाई , शहर स्वछ्ता सर्वेक्षण 2018 में न.1 पर आया!
जरूर पढ़े- Oppo Realme-1, स्मार्टफोन भारत में लांच , जानिए Price और Feature के बारे में.
16 मई 2018 के लिए इंदौर की यह उपलब्धि इसलिए बड़ी है क्यूंकि यह अभीयान देश के 4000 हजार शहरों में चलाया गया और इसके नियम क़ानून और मापदंड भी बहुत कड़े थे! इधर इंदोर की इस उपलब्धि पर इंदौर शहर की महापोर मालिनी गौड़ ने लगातार दूसरे नंबर पर आने पर सभी शहर वासियों की की जमकर तारीफ़ की!
उन्होंने कहा- इस उपलब्धि में शहर की जनता , जनप्रतिनिधि , अधिकारीयों और मीडिया का पूरा सयोग रहा है!
न्यूज़ अब समाप्त हुई , हमारे साथ बने रहे!